वित्तीय वर्ष जनवरी माह से शुरू करने का प्रस्ताव विचाराधीन — वित्त मंत्री / PROPOSAL FOR COMMENCEMENT OF FINANCIAL YEAR FROM JANUARY IS UNDER CONSIDERATION – FINANCE MINISTER
*96. श्री पंकज चौधरी:
क्या वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) क्या सरकार वित्त वर्ष जनवरी माह से शुरू करके इसे कैलेंडर वर्ष के
साथ—साथ करना चाहती है;
(ख)यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और
(ग) क्या सरकार इस संबंध में नवम्बर—दिसम्बर के दौरान बजट प्रस्तुत करने का
प्रस्ताव है और यदि हां, तो तत्सम्बंधी ब्यौरा क्या है?
(क) से (ग): विवरण सभा पटल पर रख दिया गया है।
21 जुलाई 2017 को उत्तर हेतु माननीय सांसद सदस्य श्री पंकज चौधरी द्वारा पूछे
गए तारांकित प्रश्न सं. 96 के उत्तर में संदर्भित विवरण।
(क) एवं (ख): वित्त वर्ष बदलने का मामला सरकार के विचाराधीन है। सरकार द्वारा
गठित डॉ. शंकार आचार्य की अध्यक्षता वाली समिति ने हाल ही में इस मामले पर
विचार किया है। समिति की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।
(ग) इस चरण पर यह प्रश्न नहीं उठता।
*
- 96. SHRI PANKAJ CHAUDHARY:
Will the Minister of Finance be pleased to state:
(a) Whether the Government proposes to synchronise the financial year
with the calender year by commencing it from the month of January;
(b) if so, the details thereof; and
(c) whether the Government also proposes to present the budget during
November-December in this regard and if so, the details thereof?
(a)
To (c) A statement is laid on the Table of the House.
STATEMENT REFERRED TO IN REPLY TO LOK SABHA STARRED QUESTION NO.96
RAISED BY SHRI PANKAJ CHAUDHARY, HON’BLE MEMBER OF PARLIAMENT FOR
the Government. It has been examined recently by a Committee constituted by
the Government under the chairmanship of Dr. Shankar Acharya. The report of
the Committee has been received.
COMMENTS