12 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिनांक 1 जनवरी 2019 से – कैबिनेट की मंजूरी
मोदी कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी 2019 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की मंजूरी प्रदान की। इस बढ़ोत्तरी के बाद अब केन्द्रीय कर्मियों एवं पेंशनभोगियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते की दर वर्तमान 9 प्रतिशत से बढ़ कर 12 प्रतिशत हो गई।
मोदी सरकार ने चुनावी मौसम में केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में तीन फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया. महंगाई भत्ता 9 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया गया है. यह एक जनवरी 2019 से लागू होगा. इस फैसले से सरकार पर 9168 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
COMMENTS