ईसीएचएस के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों द्वारा प्रदत्त सुविधाएं
भारत सरकार
रक्षा मंत्रालय
भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग
लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संखया 1433
27 नवम्बर, 2019 को उत्तर दिया गया
ईसीएचएस के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों द्वारा सुविधाएं
1433. श्री उपेन्द्र सिंह रावत
क्या रक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :
(क) क्या सरकार ने इस तथ्य पर ध्यान दिया है कि बड़ी संख्या में निजी सामान्य अस्पताल इस आधार पर भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के लाभार्थियों को चिकित्सीय उपचार देने से मना कर रहे हैं कि वांछित विशिष्ट चिकित्सा ईसीएचएस के अंतर्गत शामिल नहीं है, तथापि, यदि वे उपचार के लिए सामान्य दरों से शुल्क अदा करने के इच्छुक हो जाएं तो उनको उन अस्पतालों में चिकित्सीय उपचार दिया जाता है;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और इस संबंध में क्या सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं ;
(ग) क्या ईसीएचएस के तहत पैनलबद्ध विभिन्न निजी अस्पताल उन सभी विशिष्ट चिकित्सा उपचारों की सूची नहीं देते हैं जो वे मरीजों को देते हैं और केवल उन्हीं को सूचीबद्ध करते हैं जिनके लिए वे इच्छुक होते हैं और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और इस संबंध में क्या स॒धारात्मक कदम उठाए गए हैं ;
(घ) क्या सरकार का अस्पतालों की प्रांसगिक ईसीएचएस सूची को लाभाथियों को दिए गए विशेष उपचार का वर्णन करते हए “हेत पैनलबद्ध’ स्तंभ को हटा कर या ये सनिश्चित करके कि सुचीबद्ध अस्पतालों की उक्त सची में आने वाले सभी अस्पताल सभी चिकित्सा स॒विधा प्रदान करें जो उन अस्पतालों दवारा प्रदान किए जाते हैं, संशोधित करने का विचार है ; और
(ड.) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और इस संबंध में क्या कदम उठाए गए हैं/उठाए जाने प्रस्तावित हैं ?
उत्तर
रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री श्रीपाद नाईक)
(क) से (ड.): अस्पतालों को, अस्पताल में उपलब्ध ऐसी सुविधाओं के लिए ही सूचीबद्ध किया जाता है जिनको क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया/नेशनल ऐक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स/नेशनल ऐक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर लेबोरेट्रीज द्वारा निरीक्षण के पश्चात आवश्यक मानदण्डों को पूरा करने में सक्षम पाया जाता है तथा जिनकी क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया/नेशनल ऐक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हास्पिटल्स/नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर लेबोरेट्रीज़ द्वारा पैनलबद्ध करने के लिए सिफारिश की जाती है।
ईसीएचएस लाभार्थियों को उपचार के लिए केवल उन्हीं सूचीबद्ध अस्पतालों में भेजा जाता है, जिन सुविधाओं के लिए उन्हें सूचीबद्ध किया गया है | हालांकि आपातकालीन स्थिति में ईसीएचएस लाभार्थी सूचीबद्ध अथवा गैर-सूचीबद्ध किसी भी अस्पताल में उपचार करा सकता है तथा उस अस्पताल में उपलब्ध सभी सुविधाएं ले सकता है | अस्पताल क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया/नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हास्पिटल्स/नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर लेबोरेट्रीज दवारा निरीक्षण एवं सिफारिश के पश्चात अपनी नई/अतिरिक्त सुविधाओं को ईसीएचएस के साथ सूचीबद्ध कराने के लिए मुक्त है।
***
COMMENTS