Waiver Off Income Tax for Divyangjan and Senior Citizens दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों हेतु आयकर माफी
भारत सरकार
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग
लोक सभा
अतारांकित प्रश्न सख्या –3569
उत्तर देने की तारीख: 10.12.2019
दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों हेतु आयकर माफी
3569. सुश्री मिमी चक्रवर्ती:
क्या सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) क्या सरकार का देश में दिव्यांगजनों और 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयकर माफी देने के लिए वित्त विभाग को लिखने का विचार है;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं; और
(ग) इस संबंध में सरकार की योजनाओं का ब्यौरा क्या है?
उत्तर
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री
(श्री कृष्णपाल गुर्जर)
(क) से (ग): इस मंत्रालय ने राजस्व विभाग से अनुरोध किया है कि वो दवा, चिकित्सा / पुनर्वास सेवाओं, देखभालकर्ता सहायता, परिवहन आदि की बढ़ी हुई लागत के कारण दिव्यागजनों के जीवन यापन की बढ़ी हुई लागत को देखते हुए 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के दिव्यागजनों को आयकर से छूट देने पर विचार करें |
जहां तक वरिष्ठ नागरिकों का संबंध है, आयकर लाभ उनके लिए उपलब्ध हैं और इस तरह यह मंत्रालय देश में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयकर छूट देने के लिए वित्त विभाग को लिखने का भ्रस्ताव नहीं करता है।
GOVERNMENT OF INDIA
DEPARTMENT OF EMPOWERMENT OF PERSONS WITH DISABILITIES (Divyangjan)
MINISTRY OF SOCIAL JUSTICE & EMPOWERMENT
LOK SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 3569
TO BE ANSWERED ON 10.12.2019
Waiver Off Income Tax for Divyangjan and Senior Citizens
3569. MS. MIMI CHAKRABORTY:
Will the Minister of SOCIAL JUSTICE AND EMPOWERMENT सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री be pleased to state:
(a) whether the Government proposes to write to the Finance Department to waive off income tax for Divyangjan persons and for the senior citizens over 80 years of age in the country:
(b) if so, the details thereof and if not, the reasons therefor; and
(c) the details of the plans of the Government in this regard?
ANSWER
MINISTER OF STATE FOR SOCIAL JUSTICE AND EMPOWERMENT
(SHRI KRISHANPAL GURJAR)
(a) to (९) : This Ministry has requested the Department of Revenue to consider waiving off Income Tax for Persons with Disabilities (PwDs) who are 80 years or above keeping in view their increased cost of living due to enhanced cost of medication, therapeutic/ rehabilitation services, caregiver support, transportation etc. So far as senior citizens are concerned, Income Tax benefits are available to them and as such this Ministry does not propose to write to Finance Department to waive off income tax for senior citizens over 80 years of age in the country.
*****
Source: Lok Sabha (PDF in English / PDF in Hindi)
COMMENTS